सोशल मीडिया का करें संभलकर इस्तेमाल
संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है तो उसे सावधान रहने की जरूरत है। कई बार ऐसा होता है कि बात करते-करते लड़ाई हो जाती है और लोग एक दूसरे को गालियां तक बक देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है।
सोशल मीडिया पर की थी बदसलूकी
हाल ही में एक इसी तरह का मामला सामने आया है। Al Ain में रहने वाले अरबी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपने कजन को भला बुरा बोला था। अब उसपर Dh250,000 यानि कि करीब ₹5,628,368.95 (INR) का जुर्माना भी लगाया गया है। कहा गया है कि दोनों के बीच फैमिली को लेकर कुछ बातें चल रही थी जो की लड़ाई में बदल गई।
आरोपी पर लगाया गया भारी जुर्माना
इसी दौरान आरोपी ने पीड़ित को सोशल मीडिया के जरिए गलत मैसेज भेजा। इसके कजन ने इस बात की शिकायत अधिकारियों से कर दी और जांच में आरोपी को गलत पाया गया। यही वजह है कि उसपर भारी जुर्माना लगाया गया है।