पूरी खबर एक नज़र,
- पति ने दिया पत्नी को धोका
- अब देना होगा भारी जुर्माना

Scheme का फायदा उठाने के लिए की शादी
BAHRAIN में एक अजीबो गरीब किस्सा सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने एक महिला से सिर्फ इसलिए शादी की ताकि उसे Mazaya housing scheme का लाभ मिल सके। उसका घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया तो उसने अपनी पत्नी को तलाक देने का ऐलान कर दिया।
महिला ने अभी बताया कि पहले डिसाइड हुआ था कि घर दोनों के नाम पर रहेगा लेकिन बाद में पता चला कि वह व्यक्ति ने सिर्फ अपने नाम पर घर बनाया है। महिला में BD44,000 दिया भी था।
अब देना होगा जुर्माना
लेकिन बाद में पति ने कहा कि वह उसके साथ नहीं रहेगा और दूसरी महिला से शादी कर लेगा। महिला ने मजबूरी में कोर्ट में इसकी शिकायत कर दी। कोर्ट ने पति को आदेश दिया है कि वह पीड़ित महिला को BD15,000 मुआवजा दे।



