पूरी खबर एक नजर,
- आज से कामगारों को दोपहर की कड़ी धूप में काम करने से राहत
- अगले तीन महीने के लिए जारी
आज से कामगारों को राहत
15 जून, बुधवार यानी कि आज से सभी कामगारों को जो काफी धूप में काम करते हैं, उन्हें राहत मिलने वाली है। गर्मी की दोपहर की धूप से ज्यादातर कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले कामगारों को परेशानी होती है। इन कामगारों को अगले तीन महीने के लिए दोपहर में 2.5 घंटे का ब्रेक दिया जाएगा।
बताते चलें कि 15 जून से 15 सितंबर तक 12.30pm से 3pm तक किसी भी कामगार से डायरेक्ट धूप में काम कराने की जरूरत नहीं होगी। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) ने कामगारों की रक्षा के लिए इस तरह का नियम लागू किया है।
इनपर नहीं लागू है छूट
हालांकि कुछ प्रोफेशन को इस नियम से बाहर रखा गया है और इसके अंदर वह सभी काम आते हैं जिनका बिना रुके निरंतर जारी रहना जरूरी है।
नियोक्ता पर लग सकता है जुर्माना
यह भी कहा गया है कि अगर कोई नियोक्ता इस नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत call centre number 600590000 पर शिकायत करें। आरोपी नियोक्ता पर Dh5,000 प्रति कामगार का जुर्माना लगाया जा सकता है।