अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी
संयुक्त अरब अमी रात में ठगे का एक मामला सामने आया है जिसमें अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर आरोपी के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। आरोपी ने पीड़ित से अकाउंट verification के नाम पर Dh61,750 की ठगी की है। लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे पैसा लौटने का आदेश दिया गया है।
पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताते चले कि इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके साथ ठगी की गई है और उसे अपने सारे पैसे वापस चाहिए। उसने डैमेज के लिए Dh10,000 की डिमांड भी की थी। Abu Dhabi Civil Family Court ने तुरंत आरोपी को आदेश दिया कि वह Dh5,000 पीड़ित को दे।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने समय पर पेमेंट नहीं किया था जिसके बाद उसे फिर से Dh20,000 आदेश देने का सलाह दिया था और Dh61,750 जुर्माना चुकाने का भी आदेश दिया गया था।