संयुक्त अरब अमीरात में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में एक वाहन चालक पर जुर्माना लगाया गया है। पुलिस के अनुसार एक ब्लैक पिकअप ट्रक का Al Marmoom desert के पास बड़े ही लापरवाही से वाहन चला रहा था।
बारिश में कर रहा था स्टंट
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि आरोपी बारिश में स्टंट कर रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पेट्रोल टीम मौके पर पहुंचे और वाहन को बरामद कर दिया। दुबई पुलिस के द्वारा इसका वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें वाहन चालक को लापरवाही करते हुए साफ देखा जा सकता है।
पुलिस ने कहा है कि लगातार लोगों के लिए वार्निंग जारी की जा रही है ताकि गंभीर वेदर कंडीशन में उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। ऐसे में उन सभी चेतावनी को नजर अंदाज करके इस तरह का स्टंट करना वाकई में खतरनाक है। आरोपी का वाहन बरामद कर लिया गया है जिसे छुड़ाने के लिए उसे Dh50,000 का भुगतान करना होगा।