प्लेटफॉर्म पर मिला 38 करोड़ रुपए का चेक

एक व्यक्ति को रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला 38 करोड़ रुपए का चेक मिला था। आइए जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ? यह कहानी है जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में रहने वाले अनोर जी (Anouar G) को रेलवे प्लेटफॉर्म पर उसे मिला था चेक। 38 करोड़ का चेक मिलने के बाद वह उसका ठीक से उच्चारण भी नहीं कर पा रहा था।

 

यह चेक सुपरमार्केट ग्रुप रेवे ने कंफेक्‍शनरी कंपनी हरीबो को इश्‍यू किया था

बताते चलें कि यह चेक सुपरमार्केट ग्रुप रेवे ने कंफेक्‍शनरी कंपनी हरीबो को इश्‍यू किया था। चेक गलती से खो गया था और वहीं भूल गया था। उसने तुरंत इसकी जानकारी कंपनी को दी। कंपनी के वकील ने Anouar से बातचीत की फिर उसके बाद उसे वह चेक नष्ट करने का आदेश कर दिया।

कंपनी में किसी अच्छे इनाम के बदले 6 मिठाई के डब्बे भेज दिया

बाद में उसे कंपनी में किसी अच्छे इनाम के बदले 6 मिठाई के डब्बे भेज दिया। Anouar ने उम्मीद की थी कि उसे कोई बड़ा इनाम मिलेगा और वाकई जो उसने किया था वह उसका हकदार भी था। इसके बावजूद भी वह इस इनाम से काफी दुखी हुआ।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.