एक गलती की वजह से लगी करोड़ों की नौकरी
किसी की गलती की वजह से अगर आपको करोड़ों की नौकरी लग जाए तो इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है। एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है। क्लर्क की गलती की वजह से उसे 6 करोड़ की लॉटरी लग गई है। अमेरिका के लोवा में यह घटना जोश बस्टर नामक व्यक्ति के साथ हुई है।
टिकट पर सिर्फ एक ही नंबर प्रिंट किया था
जोश ने बताया कि जब वह लॉटरी का टिकट लेने गए थे तब क्लार्क ने उनके टिकट पर सिर्फ एक ही नंबर प्रिंट किया और बाकी दूसरे टिकट प्रिंट किया। नंबरों में गैप के कारण उनका यह टिकट उन्हें 6 करोड़ दिला गया। अगली सुबह काम पर जाने से पहले जब उन्होंने चेक किया तो हैरान रह गए।
जीत से हैं काफी खुश
उन्होंने बताया कि वह इस जीत से काफी खुश हैं। आमतौर पर उनकी किस्मत खराब रहती है। लेकिन इंसान की किस्मत कब बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होंने लॉटरी में मिली अपने सारे पैसे कलेक्ट कर लिए हैं। उनके मुताबिक अब उनकी सारी कठिनाई दूर हो जाएगी और वह एक शानदार जिंदगी बिता पाएंगे।