हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जयपुर से 04 इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होगी।
01 माह बाद विंटर सीजन शुरू होने से राजस्थान में टूरिस्ट का मूवमेंट बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपना विंटर शेड्यूल जारी किया है।
इस शेड्यूल में 03 एयर लाइन्स कंपनियों ने 04 देशो में नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।
अगर विंटर सीजन में ये फ्लाइट्स शुरू होती है तो जयपुर से मलेशिया और कतर के लिए सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
यहाँ के लिए फ्लाइट शुरू
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अनुसार जयपुर से दुबई, शारजहां, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स जा रही है।
दुबई, शारजहां और मस्कट के लिए डेली फ्लाइट है जबकि बैंकॉक के लिए सप्ताह में 4 दिन।
अब 03 एयरलाइन्स कंपनियों ने 04 ओर नई फ्लाइट्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया है जिसे सर्दियों के सीजन में शुरू की जाएगी।
हालांकि कंपनियों ने अभी उड़ान की डेट घोषित नहीं की है लेकिन संभावना है कि दीपावली बाद से इन फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कतर के लिए सीधी कनेक्टिविटी
राजस्थान प्रदेश के शेखावाटी समेत कई हिस्सों से लोग रोजगार के लिए दुबई, शारजहां, मस्कट और दोहा जाते है।
कतर दोहा के लिए इन लोगों को दुबई या शारजहां से फ्लाइट बदलनी पड़ती है।
ऐसे में अब जयपुर से ही सीधे दोहा के लिए फ्लाइट शुरू होने से लोगों को फायदा होगा।
इन देशो के लिए शुरू होगी
- एयर एशिया ने सप्ताह में 04 दिन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए।
- इंडिगो ने हर रोज जयपुर से दोहा और जयपुर से दुबई के लिए।
- थाई स्माइल एयरवेज ने बैंकॉक के लिए हर रोज।
नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
विंटर सीजन में बड़ी संख्या में लोग बैंकॉक, पटाया, कुआलालंपुर वैकेशन मनाने जाते है।
थाईलैंड बैंकॉक के लिए अभी जयपुर से केवल 01 फ्लाइट है जो सप्ताह में 04 दिन चलती है।
इसके अलावा मलेशिया कुआलालंपुर के लिए अभी कोई फ्लाइट नहीं है। यहां जाने के लिए लोग दिल्ली जाते है।
इस फ्लाइट के शुरू होने से लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कोविड से पहले एयर एशिया ने कुआलालंपुर, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए फ्लाइट संचालित करती थी लेकिन कोविड के बाद से ये बंद कर दी थी।