ड्राइवर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया
दुबई में ड्राइवर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है जिसमें कोर्ट ने आरोपी को कड़ी सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय एशियाई आरोपी ने ऑनलाइन दो फोन मंगाया था। Delivery driver जब फोन डिलीवर करने के लिए उसके घर पहुंचा तो आरोपी ने फोन ले लिया और पैसे देने से इंकार कर दिया। उसके साथ मारपीट भी की।
डिलिवरी वर्कर ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक डिलीवरी कामगार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह Deira इलाके में फोन डिलीवर करने गया था जिसके बाद आरोपी तय किए गए स्थान पर आया और फोन को देखने लगा कि वह अच्छी कंडीशन में हैं या नहीं। इसके बाद फोन लेकर भागने लगा।
इसके बाद डिलीवरी कामगार भी उसके पीछे भागने लगा। जब आरोपी पकड़ा गया तो उसने कामगार के साथ मारपीट और छीना झपटी शुरू कर दी। लेकिन पीड़ित उसे पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गया और मामला दर्ज कराया।
आरोपी को हुई जेल और जुर्माने की सजा
इस मामले में आरोपी को एक महीने जेल की सजा सुनाई गई है। उसपर Dh14,000 का जुर्माना भी लगाया गया है और जेल की सजा के बाद उसे देश से निकाल दिया जाएगा।