एक व्यक्ति को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई
Dubai क्रिमिनल कोर्ट ने बताया है कि एक व्यक्ति को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। उसपर एक दूसरे व्यक्ति को ड्रग देने का आदेश दिया गया है। आरोपी को पांच साल जेल और जेल की सजा के बाद उसे देख निकाला का भी सजा दी जाएगी और अरब अमीरात VISA BAN किया जाएगा.
आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया
बताते चलें कि दूसरे आरोपी को भी कोर्ट भेज दिया गया है। वह दुबई में रसोइया का काम करता था। उसने Dh300 का ड्रग खरीद कर खुद भी लिया और अपने डोज और पीड़ित को भी दिया। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।