मंगलवार को Ministry of Education during the National Emergency Crisis and Disaster Management Authority’s (NCEMA) ने यूएई में डिस्टेंस लर्निंग को लेकर एक नई जानकारी दी है।
यह नियम होगा जरूरी
3 जनवरी, 2022 से यूएई के स्कूल में कई तरह के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। बताया गया है कि सेकंड सेमेस्टर के पहले दो सप्ताह में सभी schools, universities और training centres में डिस्टेंस लर्निंग की घोषणा की गई है।
इसके अलावा स्कूल आने से पहले सभी छात्रों को 96 घंटे के अंदर का किया गया negative PCR test प्रस्तुत करना होगा। Al Hosn Green Pass नियम सभी लोगों के लिए लागू रहेगा। आगे का फैसला कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा।