पूरी खबर एक नजर,
- एक 33 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई
- लोकल बैंक का अधिकारी बनकर पीड़ित को फोन किया फिर निकाल लिया पैसा
एक 33 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को तीन महीने जेल की सजा सुनाई
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने एक 33 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को तीन महीने जेल की सजा सुनाई है। एक अरब व्यक्ति के फ्रॉड अकाउंट से उसने Dh33,000 चुरा लिया था। आरोपी को देश निकाला की भी सजा दी गई है।
आरोपी ने लोकल बैंक का अधिकारी बनकर पीड़ित को फोन किया
लोक अभियोजक ने बताया है कि आरोपी ने लोकल बैंक का अधिकारी बनकर पीड़ित को फोन किया और कहा कि अगर वह अपनी जानकारी अपडेट नहीं करेगा तो उसका कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। इसके लिए फोन पर आने वाला कोड बताना होगा।
जैसे ही कोड बताया उसके अकाउंट से Dh33,000 चोरी हो गए
पीड़ित ने जैसे ही कोड बताया उसके अकाउंट से Dh33,000 चोरी हो गए। पीड़ित के शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और आरोपी ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है। आरोपी पर ऐसे कई मामले दर्ज हैं जिसमे उसने लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस ने कहा है कि कभी भी कोई बैंक अधिकारी किसी को फोन नहीं करता। इस तरह के फ्रॉड कॉल से सावधान रहें।