पूरी खबर एक नजर,
- दुबई के Al Jaddaf इलाके में कुछ caravans और पेड़ों में आग लगी
- करीब 20 मिनट के अंदर ही आग के स्थान को खाली करा लिया गया
दुबई के Al Jaddaf इलाके में कुछ caravans और पेड़ों में आग
बुधवार रात में दुबई के Al Jaddaf इलाके में कुछ caravans और पेड़ों में आग लग गई। Dubai civil defence ने बताया है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना की जानकारी 11:45pm में मिली थी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली Al Karama और Al Rashidiya civil defence stations की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की।
20 मिनट के अंदर ही आग को बुझा लिया
टीम मौके पर 11:51pm पहुंच गई और करीब 20 मिनट के अंदर ही आग के स्थान को खाली करा लिया गया है। इस हादमे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है।