UAE का नागरिक बनकर दिया धोका
दिल्ली के Leela Palace Hotel में चार महीने रहने के बाद भागने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है। आरोपी ने दावा किया है कि वह United Arab Emirates का है और अबू धाबी के रॉयल फैमिली का कर्मचारी है। दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान Md Sharif के तौर पर की है और उसके खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
होटल अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
शनिवार को होटल अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पिछले साल आरोपी 1 अगस्त से लेकर 20 नवंबर तक Leela Palace, five-star hotel में रहा था। इस दौरान उसने खुद को आबू धाबी की रॉयल फैमिली का कर्मचारी बताया था। बाद में वह किसी को बिना कुछ बताए भाग गया।
नकली थे सारे डॉक्यूमेंट
पुलिस ने अभी बताया है कि आरोपी पर 23 lakh का बिल बना है। इसके अलावा उसने silverware समेत कई तरह के आइटम को चोरी कर लिया है। आरोपी ने कहा था कि वह यूएई में रहता है और Sheikh Falah Bin Zayed Al Nahyan के साथ काम भी कर चुका है। उसने UAE resident card, एक business card समेत कई डॉक्यूमेंट भी पेश किए थे जो जांच के बाद नकली साबित हुए हैं।