पहाड़ों पर जाने वाले लोगों के लिए कई तरह के निर्देश दिए जाते हैं
अरब में पहाड़ों पर जाने वाले लोगों के लिए कई तरह के निर्देश दिए जाते हैं ताकि वह सुरक्षित रह सकें। कितने लोगों की फंस जाने के बाद अधिकारी मदद भी करते हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है। Ras Al Khaimah में तीन लोगों का वाहन पहाड़ से गिर गया। जाहिर सी बात है ऊंचाई से गिरने के बाद उन्हें चोटें तो आएँगी ही। लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना को और गंभीर होने से अधिकारीयों ने रोक लिया है।
साथ मिलकर तीनों को बचाया लिया और तीनों को बचाकर तुरंत Saqr अस्पताल पहुंचा दिया
मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों का वाहन Ras Al Khaimah के Jebel Yanis में पहाड़ों से गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचे। National Search and Rescue Centre, Ras Al Khaimah Police और National Ambulance ने साथ मिलकर तीनों को बचाया लिया। तीनों को बचाकर तुरंत Saqr अस्पताल पहुंचा दिया गया है।