भारत में दर्दनाक हादसा
शुक्रवार को भारत के त्रिपुरा के Khowai जिले में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। एक व्यक्ति ने नशे की हालत में तेजाब को शराब समझकर पि गया जिसके बाद उसकी हालत काफी ख़राब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह एक शराबी था। उसे शराब की लत थी।
नशे की हालत में तेजाब को शराब समझकर पूरी बोतल गटक गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में अत्यधिक मात्रा में शराब पीकर सोया था। जब उसकी नींद खुली तो उसे फिर से शराब की तलब लगी। उसने बिना सोचे समझे एसिड से भरा बोतल उठाया और पि गया। पुलिस ने भी बताया है कि वह नशे की हालत में तेजाब को शराब समझकर पूरी बोतल गटक गया। तुरंत बाद वह बेहोश हो गया। घरवालों ने आनन फानन में उसे अस्पातल में भर्ती कराया लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।