अवैध डॉक्यूमेंट से पासपोर्ट बनाकर कर रहे थे काम
भारत में रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में गलत तरीके से पासपोर्ट बनाकर यात्रा की कोशिश कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में आधार कार्ड और वोटर कार्ड में हेर फेर किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
विदेशों में भारतीय बड़ी संख्या में काम करते हैं इसलिए अक्सर इस तरह की कई मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपी अपना नाम बदलकर फर्जी कागजात प्रस्तुत करते हैं और फिर पासपोर्ट बनाकर विदेश यात्रा की कोशिश करते हैं। यह भी मामला कुछ इसी तरह का है।
आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में किया था छेड़छाड़
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में छेड़छाड़ किया था। इसके बाद अपना नया पासपोर्ट नाम बदलकर बनवा लिया था। लेकिन जब आरोपी सत्यापन के लिए पहुंचा तो सच का पता चल गया।
यह पता चला कि आरोपी के नाम से दो दो आधार कार्ड बनवाए गए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।