करोड़ों की लॉटरी यूं ही जीत लिया
अगर आपकी लॉटरी पहली बार में नहीं लगी तो निराश होने की जरूरत नहीं इसे दुबारा भी ट्राई कर सकते हैं। हालांकि कई लोग इस चक्कर में अपनी लाखों की कमाई गवा देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो करोड़ों की लॉटरी यूं ही जीत जाते हैं।
एंटोयन बियानी की किस्मत का सितारा चमका और दो दो बार बनें करोड़पति
मिली जानकारी के अनुसार ओंटारियो के मिल्टन में रहने वाले एंटोयन बियानी की किस्मत का सितारा ऐसा चमका कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। 13 महीने के अंदर दो बार 6-6 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। 23 सितंबर को लोटो मैक्स एक लॉटरी खरीद कर वह जीतने की उम्मीद कर रहे थे तभी उन्हें पता चला कि उन्होंने 10 लाख कनाडियन डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीत ली है।
13 महीने के अंदर दो बार 6-6 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी
बताते चलें कि आश्चर्य कि बात यह रही कि 13 महीने पहले ही उन्होंने 6 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत चुके थे। यह दूसरी बारी उनकी लॉटरी लगी थी जिसमें वह फिर से करोड़पति बन गए। वह इस जीत से बहुत खुश हैं और कहा है कि अपने परिवार का वह बेहतर तरीके से ख्याल रखा पाएंगे। उनकी पत्नी भी इस जीत से काफी खुश हैं।