लखपति और करोड़पति बनने के किस्से
लोगों को एक झटके में लखपति और करोड़पति बनने के किस्से आपने खूब सुने होंगे। इसलिए विद्वानों ने कहा है कि अगर लगातार किस्मत खराब रही है तो भी निराश नहीं होना चाहिए, इंसान का भाग्य कभी भी बदल सकता है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि लोग इस तरह की सट्टे में हमेशा विजेता ही रहे हो कई लोग कंगाल भी हुए हैं। सबके जीवन से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है, बशर्ते कि हम क्या ग्रहण करना पसंद करते हैं।

2.04 अरब डॉलर की है टिकट की वैल्यू
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक सर्विस सेंटर में कई टिकट बेचे गए थे इन्हीं में से एक टिकट जो जैकपॉट रखा गया था उसका वैल्यू 2.04 अरब डॉलर यानी कि भारतीय मुद्रा में करीब 166 अरब रु था।
दिक्कत क्या है
कहा जा रहा है कि टिकट खरीदने वालों में से किसी एक ने यह जैकपॉट जीता होगा। लेकिन परेशानी यह है कि इस जैकपॉट का दावेदार अभी तक सामने नहीं आया है। लॉटरी का रिजल्ट 10 घंटे की देरी से अनाउंस किया गया था। हो सकता है कि उसने समय से रिजल्ट घोषित न होने पर इसपर ध्यान देना बंद कर दिया हो लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही सामने आए।



