सर्दियों में अब लोग खरीद रहे हैं हीटर
सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और धीरे धीरे ठंड बढ़ रही है। इस बार ठंड से बचने के लिए लोगों ने हीटर की खरीदारी शुरू कर दी है। लेकिन लोगों में बिजली बिल को लेकर भी चिंता बनी रहती है क्योंकि ठंड के दिनों में जो हीटर और गीजर के इस्तेमाल से बिजली बिल ज्यादा आने लगता है।
हीटर की गर्मी भी ले पाएंगे और बिजली बिल भी नहीं आएगा
लेकिन मार्केट में ऐसे भी हीटर मौजूद है जो बिना बिजली के ही काम करते हैं। यानी कि आप हीटर की गर्मी भी ले पाएंगे और बिजली बिल भी नहीं आएगा। यह रूम हीटर अच्छी तरह से रूम को गर्म रखते हैं।
सोलर से चार्ज होता है हीटर
Grelife 1500W PTC हीटर : यह बिना बिजली के ही चलता है। इसे हाई-1500 वाट लो-1000वाट और Eco Mode में यूज किया जा सकता है। या सोलर एनर्जी से चार्ज होता है इसलिए इसमें बिजली को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें किसी तरह की आवाज नहीं निकलती है।