मंगलवार को UAE Lottery के द्वारा विजेता की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि ‘Golden 7 Scratch Card.’ में Mirza Omair Baig नामक प्रवासी ने Dh100,000 का ईनाम जीत लिया है। UAE Lottery ने विजेता को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।
लोगों को दी जा रही है कई तरह की गिफ्ट
बताते चलें कि The Game LLC के द्वारा द्वारा मैनेज किए गए इस लॉटरी ईनाम में कई तरह का गिफ्ट दिया जा रहा है। इसमें लोगों के पास स्क्रैच कार्ड खरीदने का भी मौका होगा जिसमें वह Dh1 million तक जीत सकते हैं। इन कार्ड की शुरुवाती कीमत Dh5 है जिसपर कोई भी व्यक्ति Dh50,000 तक जीत सकता है।
वहीं Dh10 के कार्ड पर Dh100,000 का टॉप प्राइज दिया जाएगा। वहीं Dh20 के कार्ड पर Dh300,000 का ईनाम दिया जाएगा। वहीं Dh50 पर किसी भी व्यक्ति के पास Dh1 million जीतने का मौका होगा। जैकपॉट के अलावा इसमें यह घोषणा की गई है कि 7 ‘Lucky Chance IDs’ को गारंटी के साथ Dh100,000 जीतने का मौका होगा।