भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआत होने के साथ ही फिर से फिसल गया है और निफ़्टी 19400 के नीचे पहुंच चुका है. भारतीय शेयर बाजार ने हाल ही में निफ्टी ने 20022 का आंकड़ा छुआ था. मौजूदा समय की बात की जाए तो निफ्टी में इतना बड़ा फिसलन कई सेक्टर में आए हुए गिरावट की वजह से आई है।
रिलायंस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज आज 0.75% के आसपास लुढ़क चुके हैं। ITBEES में भी अच्छी गिरावट देखने को मिली है। BANKBEES भी धराशाही हुआ है। भारतीय बाजार में आज नुकसान का सिलसिला जारी है।
चर्चा में है सुजलॉन एनर्जी शेयर।
भारतीय बाजार के गिरावट के विपरीत सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज भी अपने निवेशकों को प्रॉफिट दे रहे हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर कल अच्छे प्रॉफिट के साथ 26.95 पर बंद हुए थे तो वहीं आज कंपनी के शेयर 2.41 प्रतिशत के बढ़त के साथ 27.60 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे हैं.
आपको बताते चलें कि इस सुजलॉन एनर्जी के शेयर को विशेषज्ञों ने बताया है कि यह शेयर अगर अपना मोमेंटम जारी रखता है तो आसानी से ₹30 और 33 रुपए का आंकड़ा छू सकता है लेकिन निवेशकों को यह भी सावधानी बरतनी चाहिए कि अगर यह शेयर नीचे लुढ़कता है तो ₹22 और 18 रुपए तक का आंकड़ा छू सकता है.
अगर आप भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास रखते हैं तो आपको यह जरूर ज्ञात होगा की निफ़्टी फिफ्टी दोबारा से 20000 का आंकड़ा पार करेगी. ऐसी स्थिति में आप गिरे हुए भाव पर NIFTYBEES, SENSEXBEES को खरीद सकते हैं.