Maruti 10 Lakh Automatic Cars Milestone: भारतीय कार बाजार में अगर किसी कंपनी का सबसे ज्यादा दबदबा है, तो वह मारुति सुजुकी कंपनी है, इस कंपनी का मार्केट शेयर भारत के अंदर 40% से ज्यादा है और दिन प्रतिदिन कंपनी नए माइलस्टोन को अचीव कर रही है और अब एक नए माइलस्टोन कंपनी ने पूरा किया है, जिसके बारे में नीचे आर्टिकल में मेंशन है।
Maruti 10 Lakh Automatic Cars Milestone: ये माइलस्टोन कंपनी ने पूरा किया
कंपनी ने भारत के अंदर अपनी 10 लाख से ज्यादा ऑटोमेटिक कार और एसयूवी को बेच दिया है, यह बड़ा माइलस्टोन कंपनी ने अचीव किया है और कंपनी अभी 4 ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को अपने 16 मॉडल रेंज में ऑफर कर रही है और इसके साथ ही 65% गाड़ियां कंपनी की ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ बिकी है।
NEXA लाइनअप 58% ऑटोमेटिक कार सेल
कंपनी की जो NEXA लाइन अप है, उसमें से 58% ऑटोमेटिक गाड़ियों की सेल हुई है, कंपनी अपनी 2 लाइन अप को ऑफर करती है, पहला NEXA और दूसरी ARENA, जिसमें टोटल 17 गाड़ियां शामिल है और इसके साथ ही अक्टूबर 2023 वाले महीने में मारुति कंपनी की इग्निस, बलेनो और सियाज पर डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।