मारुति सुजुकी ने अपने सबसे ज्यादा सफल गाड़ियों में से एक Alto 800 का नया फेसलिफ्ट वर्जन लाने को हां कहा है. लेकिन सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्म पर इसे क्रेटा और बलेनो का प्रतिस्पर्धी बताया जा रहा है. आपके मन के ख्यालों को ऊंचा उठाकर क्लिक लेने के मनसा से लिखे गए गलत हैडलाइन हमेशा आपका समय बर्बाद करेंगे.
अल्टो 800 का इतिहास.
यह गाड़ी सबसे पहले सन 2000 में लांच की गई थी और उसके बाद से यह गाड़ी लगातार हर साल थोड़ी-थोड़ी मॉडिफाई होकर लोगों के बीच हर साल मौजूद रही. गाड़ी अभी चलन में है और इसके हायर वर्जन K10 के रूप में भी संचालित हो रही हैं.
SUV के जैसा होगा प्रेरित
पिछले कई वर्षों से लगातार लोगों का रुझान SUV गाड़ियों के तरफ जा रहा है जिसके वजह से अब मारुति के इस गाड़ी में बिक्री की कमी आई है. छोटे बजट में फिट होने वाला या गाड़ी अब थोड़े से मसल लुक के साथ अपग्रेड होकर लोगों के बीच पहुंचेगा.
क़ीमत 3.2 लाख से शुरू
महक 3.2 लाख रुपए से शुरू होने वाले इस गाड़ी के डाइमेंशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा हालांकि सेफ्टी फीचर में और चीजें जोड़ी जा सकती हैं जैसे नए नियमों के अनुसार और ज्यादा एयर बैग इत्यादि. मारुति के द्वारा ऐलान किए गए जनवरी से कीमत बढ़ोतरी का असर इस गाड़ियों पर भी होगा.
मारुति की इस कार को खबरों में बनाए रखने के लिए कई न्यूज़ मीडिया पोर्टल मार्केट में मॉडिफाई हुए मारुति अल्टो के तस्वीर साझा करके अगला वर्जन बता रहे हैं हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जैसा कि हमने आपको बताया गाड़ी के डायमेंशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा और गाड़ी एंट्री लेवल की ही गाड़ी बनी रहेगी.