मारुति सुज़ुकी का नाम लेने के साथ ही लोगों के मन में एक बजट वाली गाड़ी की तस्वीर सामने आती है जो हर प्रकार के मॉडल और लुक में उपलब्ध है और साथ ही साथ भारतीय पॉकेट पर ज्यादा भारी भी नहीं है. मारुति की ऑल्टो हो या स्विफ्ट सब ने जी भर के बजट फ्रेंडली गाड़ियों का सपना पूरा किया है.
मारुति ने बढ़ाया दाम.
दिसंबर महीने में ही मारुति सुजुकी ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह जल्द ही मारुति सुजुकी के गाड़ियों की दामों में बढ़ोतरी करेगा. मारुति सुजुकी ने आज 16 जनवरी से नए दामों की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.
आज 16 जनवरी से लागू हुए नए मूल्यों में लगभग 1.1% की बढ़ोतरी की गई है जो एक्स शोरूम कीमत पर लागू है. इस बढ़ोतरी में मारुति की सबसे छोटी गाड़ी ऑल्टो से लेकर ऊंचे सेगमेंट तक के सारे गाड़ियों को शामिल किया गया है.
मारुति ने अपने ऑटो एक्सपो में बहुप्रतीक्षित गाड़ी Jimmy को लोगों के सामने प्रदर्शित किया. इस गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग गुड़गांव फैक्ट्री से किया जाएगा और यह 5 दरवाजे वाली भारत की सबसे अनोखी गाड़ी होगी. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला महिंद्रा के थार से होगा.