Maruti Brezza CNG: मारुति सुजुकी कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी Maruti Brezza CNG को लॉन्च कर दिया है 9.14 लाख रुपए में और इस Compact SUV का जो दूसरा पेट्रोल वाला वर्जन है उससे लगभग ₹95,000 ज्यादा कीमत है इस Maruti Brezza CNG गाड़ी की और इस गाड़ी को 2030 में हुए ऑटोएक्सपो शो में शोकेस किया गया था कंपनी की तरफ से, ये CNG सिर्फ 4 वैरिएंट्स में ऑफर करा जाएगा कंपनी की तरफ से LXI, VXI, ZXI और ZXI DT वैरिएंट्स में
Maruti Brezza CNG Price:
इस गाडी के CNG वर्जन के LXI वैरिएंट्स की कीमत 9.14 लाख से शुरू होती है और VXI वैरिएंट्स की कीमत 10.50 लाख से शुरू होती है और तीसरे ZXI वैरिएंट्स की कीमत 11.90 लाख से शुरू होती है, और चौथे वैरिएंट ZXI DT की कीमत 12.06 लाख से शुरू होती है इन सभी वैरिएंट्स में पेट्रोल वर्जन में ₹95,000 का फरक है, पेट्रोल वर्शन ₹95,000 सस्ता है CNG वर्जन से.
Maruti Brezza CNG Engine
इस CNG वर्जन में आपको 1.5-litre का Petrol-CNG इंजन मिलेगा कंपनी की तरफ से जो की इस कंपनी की Grand Vitara SUV, Ertiga और XL6 में भी ऑफर करा जाता है, और यह इंजन Five-Speed मैन्युअल ट्रांस्मीशन के साथ आएगा और ब्रेज़्ज़ा क्लेम करती है की इस गाडी में आपको 25.51 Km/Kg एफिशिएंसी मिलेगी CNG में.
Maruti Brezza CNG Features
- 7″ टच-स्क्रीन सिस्टम
- वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ
- आटोमेटिक AC
- क्रूज कंट्रोल सिस्टम
- हिल होल्ड असिस्ट
- रियर Parking कैमरा