New Maruti EECO लांच होने के साथ ही ताबड़तोड़ लोगों में दोबारा से जगह बनाना शुरू कर दिया है. 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ऊपर के माइलेज पेट्रोल इंजन और 30 किलोमीटर का माइलेज सीएनजी इंधन पर इस गाड़ी ने उपलब्ध कराया है. 8 लोगों के बैठने के कैपेसिटी के साथ एयर कंडीशन सुविधा वाली यह गाड़ी के कीमत, फीचर, पावर इत्यादि जानकर आप भी इसे खरीदने का मन बना लेंगे.
8 लोगों का है सीटिंग कैपेसिटी
हर गाड़ियों में ड्राइवर के साथ साथ एक और आगे वाली सीट इस गाड़ी में भी उपलब्ध है लेकिन पीछे इस गाड़ी में मारुति ओमनी के जैसे ही दो लाइन में सीट उपलब्ध है. नए सीटिंग फैसिलिटी के साथ इस गाड़ी में 8 लोग बैठ सकेंगे. इस गाड़ी में 5 दरवाजे उपलब्ध कराए गए हैं. आपको बताते चलें कि मारुति ओमनी अब आधिकारिक रूप से मारुति सुजुकी के तरफ से बंद कर दिया गया है. अब भारत की सबसे सस्ती 8 सीटर कार यही है.
फीचर है शानदार.
गाड़ी में पेट्रोल इंजन कंपनी फिटेड सीएनजी इंजन का भी मौजूद है जिसकी वजह से सुरक्षा के साथ सीएनजी इन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बढ़िया माइलेज ले सकते हैं.
गाड़ी में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीमीडिया डिस्प्ले, रियर सीट बेल्ट, पावर विंडो लॉक इत्यादि मुहैया कराए गए हैं.
कीमत के लिए सही जानकारी.
इंटरनेट मीडिया रिपोर्ट में कई पोर्टल के द्वारा इसकी कीमत 200000 से ₹300000 और ₹400000 तक बताई जा रही है. आप इस झांसे में नहीं रहे. जब भी आप Gulfhindi.com पढ़ते हैं तब हम आपको सबसे सही और सटीक जानकारी मुहैया कराने की कोशिश कर रहे होते हैं.
इस गाड़ी की अधिकारिक रूप से सबसे न्यूनतम कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम सबसे निचले वैरीअंट के 5.2 लाख रुपए है. इसे ऑनरोड लाते लाते इसकी कीमत 5.5 लाख से लेकर ₹600000 तक अलग-अलग राज्यों और शहरों में हो सकती है.
भ्रामक है ऐसे तस्वीरें.
आपने खूब तस्वीरें देखी होंगी जिसमें eeco अति मॉडल दिख रहा होगा लेकिन आपको यहां पर सावधानी रखने की जरूरत है. नीचे दिए गए सारी तस्वीरें भ्रामक हैं और इसे आधिकारिक और शोरूम में मिलने वाले गाड़ियों से कोई वास्ता नहीं है.
गाड़ी की असल तस्वीरें.
गाड़ी खरीदने से पहले अगर आप गाड़ी के तस्वीरों को असल में देखना चाहते हैं तो वह कुछ इस प्रकार दिखेगा.