Best features के साथ लॉंच हुआ maruti Eeco का न्यू वर्जन
Maruti Eeco New Version: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में सबसे कम कीमत में Maruti Eeco का नया वर्जन लॉन्च किया है जो अपनी बाहरी और इंटीरियर डिजाइन किसी भी बड़े बजट वाली कार को फेल करने की क्षमता रखती हैं। Maruti Eeco New Version मैं नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कंपनी में विशेष सिक्योरिटी और इंजन का ध्यान रखा है। सिक्योरिटी के हिसाब से इस धमाकेदार व्हेन में 8 तरह के उपकरण इस्तेमाल किए गए हैं जो किसी भी बड़े हादसे को टालने की क्षमता रखते हैं। Maruti Eeco देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन है जिसने बीते कई सालों से भारतीय मार्केट को फोर व्हीलर वाहन में कैप्चर कर रखा है। ऐसे में Maruti Eeco के वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने के बाद इसकी धमाकेदार बिक्री के आसार हैं क्योंकि कम कीमत में अधिक फीचर्स देने के लिए Maruti Eeco पहले ही जानी जाती हैं।
स्पेशल सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल
Maruti Eeco मैं अपने नए वर्जन में बदलाव करते हुए सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है जिसके लिए कंपनी ने इसमें डुअल एयरबॉक्स, स्लाइडिंग डोर, चाइल्ड लॉक खिड़कियां और फ्रेश ब्रेक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। स्लाइडिंग डोर और 13 जनों की सिटिंग कैपेबिलिटी के साथ आने वाली यह Maruti Eeco काफी कम कीमत में मार्केट में लांच होने वाली है। साथ ही कंपनी ने इसके बारी डिजाइन में विशेष बदलाव करते हुए इसे बड़े हाथों से बचाने के लिए आयताकार गोल शेप में बनाया है।
Maruti Eeco features
कंपनी का दावा है कि मारुति ईको के इस नए वर्जन में पुराने सभी कारों की मुकाबला दमदार इंजन और बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही एस्पेरिडेट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता रखी है। Maruti Eeco के इस version मे कंपनी ने पावरफुल इंजन लगाया है जो 80.7 पीएस और 104 एनएम का टार्क जनरेट करता है। Maruti Eeco के माइलेज की अभी तक कोई सूचना नही है जानकारों के मुताबित इसका माइलेज 17 KMPL से ऊपर रह सकता है।इस वैन में दो माइलेज ऑपरेटिंग diesal और Gas रह जाता है।
Maruti Eeco New Version Price
Maruti Eeco वेन तीन वैरीअंट में मार्केट में उपलब्ध है जिसके चलते आप इस जबरदस्त वैन को 5 सीटर, 7 सीटर और 13 सीटर मे खरीद सकते है । जहां 5 सीटर वैन की कीमत 5,13200 ( एक्स शोरूम) से शुरू हैं वहीं 7 सीटर वेन की कीमत 539000 से शुरू होती है। इसमें भी यदि आप वैन गो फ्यूल या सीएनजी के हिसाब से लेते हैं तो दोनों की प्राइस अलग-अलग रहेगी।