कामगारों को नियम कानून मानना होगा
संयुक्त अरब अमीरात में कामगारों को नियम कानून के साथ ही काम करने की अपील की जाती है। ऐसे कई कामगार की हरकतें सामने आती हैं जिसमे उन्हें सजा भी जाती है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एशियाई कामगार को क्रिमिनल कोर्ट ने सजा सुनाई है। Asian guard को क्रिमिनल कोर्ट ने तीन महीने जेल की सजा सुनाई है।
कंपनी को रेजिग्नेशन लेटर देने के बाद शुरू कर दिया चोरी
बताते चलें कि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कामकाज ने कंपनी को अपना रेजिग्नेशन लेटर दे दिया था इसके बाद उसने धीरे-धीरे चोरी करना शुरू कर दिया था। जब वेयरहाउस में चेक किया गया तो पता चला कि उसने करीब Dh92,000 कीमत के सामान को चुराकर बेच दिया था।
कामगार ने Human Resources के डायरेक्टर पर लगाया आरोप, लेकिन साबित नहीं हुआ
कंपनी के Human Resources के डायरेक्टर ने लोक अभियोजन को दिए गए अपने बयान में बताया है कि रिजाइन के पहले वह काम कर रहा था। धीरे धीरे पता चला कि वह कंपनी से चोरी कर रहा था। हालांकि कामगार ने कहा है कि वह यह सारा काम Human Resources के डायरेक्टर के इसरे पर कर रहा था, लेकिन इसके लिए उसने कोई सुबूत नहीं पेश किए हैं।