Maruti eVX Spied Again: मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी अपकमिंग eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ी को पहली बार भारत में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया था, ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है और कुछ दिन पहले पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान दिखाई भी दी, इस बार ये चार्जिंग स्टेशन पर कैमरे में कैद की गई है।
Maruti eVX Spied Again: ड्राइविंग रेंज और डाइमेंशन
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 60 kWh का बैट्री पैक ऑफर किए जाने की उम्मीद है? जिससे गाड़ी में 550 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद, डायमेंशन के मामले में इस गाड़ी में 4300mm की लंबाई मिलेगी, 1800mm की चौड़ाई मिलेगी, 1600mm की हाइट मिलेगी और जो व्हीलबेस होगा वह 2700mm का होगा।
कीमत 25 लाख रुपए से शुरू?
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत भारत के अंदर 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है? और ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी भारत में 2024 के अन्त और 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है? ये इलेक्ट्रिक गाड़ी 5 सीटर स्टिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ कंपनी की तरफ से ऑफर की जाएगी।