Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी कंपनी की ग्रैंड विटारा ने अपने 1 साल पूरे कर लिए है भारतीय कार मार्केट में लांच होने के बाद और इस गाड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं गाड़ी की बुकिंग भी दनादन हो रही है, क्योंकि गाड़ी में लग्जुरियस इंटीरियर ऑफर किया गया है सभी एडवांस फीचर के साथ।
Maruti Grand Vitara: 25,000 से ज्यादा आर्डर अभी पेंडिंग
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी के 25,000 से ज्यादा आर्डर अभी पेंडिंग पर है और इसका जो वेटिंग पीरियड है वह भी लगभग 6 महीने का है, गाड़ी की प्राइस रेंज है वह 10.72 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपए के बीच में है, ये 5 सीटर एसयूवी गाड़ी है जो टोटल 6 ब्रॉड वेरिएंट में ऑफर की जाती है।
27 Kmpl माइलेज मिलेगी
इस गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का 1.5 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 एल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन ऑफर किया गया है। इस गाड़ी में 2WD और AWD ड्राइव टाइप भी दिया गया है। गाड़ी की जो क्लेम्ड माइलेज है पेट्रोल फ्यूल टाइप में वह 27 Kmpl की है और CNG फ्यूल टाइप में इस गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति केजी की है।
सेफ्टी में मिलेंगे ये सभी फीचर्स
इस गाड़ी में सेफ्टी किट के अंदर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सभी नॉटेबल फीचर दिए गए हैं, ये गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाईराइडर और होंडा एलीवेट को कड़ी टक्कर देती है।