Maruti Suzuki Celerio Limited Edition भारत में कंपनी के द्वारा नया एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। इस Limited-Edition version की शुरुवाती कीमत Rs 4.99 लाख तय की गई है। इसे ग्राहकों के लिए Rs 11,000 के मुफ्त मुफ्त एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। साल के आखिर में इस पर एक खास डील दी जा रही है जिससे ग्राहक को जरा सी राहत मिल सके।
Limited-Edition offer कब तक रहेगा लागू?
बताते चलें कि यह एक लिमिटेड ऑफर है जो कि 20 दिसंबर 2024 तकलागू रहेगा। ऐसे के इस ऑफर के तहत मुफ्त में मिलने वाले एसेसरीज की बात करें तो एक्सटीरियर बॉडी किट, क्रोम इन्सर्ट के साथ साइड मोल्डिंग और एक रूफ स्पॉइलर हैं।
Celerio के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Metallic Speedy Blue, Metallic Glistening Grey, Pearl Arctic White, Metallic Silky Silver, Solid Fire Red, Pearl Caffeine Brown, और Pearl Bluish Black जैसे 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या है इसकी खासियत?
इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं यह सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध है। Celerio को मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट व्हीकल की लिस्ट में टॉप पर है।
माइलेज की बात करें तो पेट्रोल-मैनुअल 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज और पेट्रोल-एएमटी ऑप्शन 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करता है।