Maruti Suzuki eWX: हाल ही में टोक्यो के अंदर जापान ऑटोमेकर शो हुआ था जहां पर सुजुकी कंपनी ने अपने eWX इलेक्ट्रिक गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी चौथी जेनरेशन वाली नई स्विफ्ट को भी शोकेस किया है, क्या ये गाड़ी भारत में मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल होगी?
Maruti Suzuki eWX: वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल होगी?
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में नया डिजाइन ऑफर किया जाएगा और साथ ही मैं इंटीरियर में सभी प्रीमियम फीचर ऐड किए जाएंगे और लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी भारत में मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकती है? क्योंकि भारत में मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा बिकती है।
230 KM की ड्राइविंग रेंज मिलेगी
डायमेंशन के मामले में ये इलेक्ट्रिक गाड़ी 3,395mm लंबाई में है, 1,475mm इसकी चौड़ाई है और 1,620mm इसकी हाइट है और अभी इसकी जो टेक्निकल स्पेसिफिकेशन है वह ऑफीशियली सुजुकी कंपनी ने शेयर नहीं की है और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद।