रेजिडेंस विजा वैलिडिटी चेकिंग को लेकर अपडेट जारी
संयुक्त अरब अमीरात में रेजिडेंस विजा वैलिडिटी चेकिंग को लेकर एक अपडेट जारी की गई है जिसके अनुसार रेजिडेंस विजा की वैलिडिटी के लिए पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट कही होगी। The Federal Authority for Identity and Citizenship के द्वारा अपनी वेबसाइट पर इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सिर्फ अपना पासपोर्ट इनफार्मेशन इंटर करके यह जाना जा सकता है कि रेजिडेंस विजा की वैलिडिटी कब तक है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा सकता है कि वीजा ऑथेंटिक है या नहीं। इसके अलावा सरकारी वेबसाइट की मदद से वीजा की वैलिडिटी को क्रॉस चेक भी किया जा सकता है।
Passport की मदद से कैसे चेक करें वीजा की वैलिडिटी?
आधिकारिक वेबसाइट पर अपना ‘Passport Information’ डालकर ‘residency’ या ‘visa’ पर क्लिक करें। इसके बाद पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट एक्सपायरी डेट डालकर अपनी नागरिकता चुनें। captcha check box भरने के बाद सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद खुला पेज वीजा एक्सपायर डेट की जानकारी बता देगा।