Maruti WagonR: भारतीय मार्केट में 40% से हिस्सेदारी मारुति सुजुकी के पास है। इस कंपनी की गाड़ियां भारत के अंदर सबसे ज्यादा बिकती है। क्योंकि कंपनी बजट सेगमेंट में अपनी कई गाड़ियों को ऑफर करती है, जिससे भारत में लोग कंपनी की गाड़ियों को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं।
Maruti WagonR: टोटल 16,368 यूनिट की बिक्री हुई
- वैगनआर की मार्च 2024 सेल रिपोर्ट आई
- टोटल 16,368 यूनिट की बिक्री हुई
- सेल में नंबर-1 पोजीशन हासिल की
कंपनी के पोर्टफोलियों की हैचबैक गाड़ी मारुति वैगनआर के मार्च 2024 वाले महीने में टोटल 16,368 यूनिट की बिक्री हुई है। इस गाड़ी सेल के मामले में नंबर-1 पोजीशन हासिल की है। इससे पहले मार्च 2023 के मुकाबले में इसकी सेल में गिरावट हुई है।
कीमत और माइलेज:
- कीमत 5.54 लाख से शुरू है
- पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप
- डीजल इंजन में नहीं आती
- पेट्रोल में 24 Kmpl माइलेज
- CNG में 34 Km/Kg माइलेज
गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख से शुरू होती है। यह पेट्रोल के साथ-साथ CNG फ्यूल टाइप में भी आती है, गाड़ी डीजल इंजन के साथ ऑफर नहीं की जाती। इसमें 24 Kmpl तक पेट्रोल में और 34 किलोमीटर प्रती केजी CNG में माइलेज मिलती है।