TATA Nexon: भारतीय मार्केट के अंदर अब धीरे-धीरे सेडान और हैचबैक गाड़ियों का क्रेज कम होता जा रहा है। लोग अब SUV को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कॉन्पैक्ट एसयूवी वाले सेगमेंट के अंदर इस रेस में टाटा मोटर्स नेक्सन पहले नंबर पर है।
TATA Nexon: 1.70 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई
- नेक्सन के 1,71,697 यूनिट की बिक्री
- 2023-24 के फाइनेंशियल ईयर सेल रिपोर्ट
- लगातार तीसरी बार Nexon बनी नंबर-1
- कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में डोमिनेट किया
2023-24 के फाइनेंशियल ईयर एंड होने तक टाटा मोटर्स की नेक्सन के 1,71,697 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है कि टाटा मोटर्स की इस Nexon ने पहला नंबर सेल के मामले में कायम रखा है और इस सेगमेंट में डोमिनेट किया है।
कीमत, माइलेज और सीटिंग कैपेसिटी:
- कीमत 8.15 लाख से शुरू
- 1199cc से लेकर 1497cc इंजन
- 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी
- माइलेज 17 से 24 Kmpl के बीच
- ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm है
इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस रेंज 8.15 लाख से लेकर 15.80 लाख के बीच में है। गाड़ी में 1199cc से लेकर 1497cc का दमदार इंजन मिलेगा। यह गाड़ी 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी की माइलेज 17 से 24 Kmpl के बीच में है। इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm है।