संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले प्रवासियों को अपने परिवार के वीजा स्पॉन्सर की सुविधा मिलती है। किसी भी प्रवासी का ऐसा फैमिली मेंबर जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुके हैं उन्हें मेडिकल फिटनेस टेस्ट को पूरा करना जरूरी होता है। यूएई की रेजिडेंस विजा प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट करना जरूरी होता है।
क्या होता है मेडिकल फिटनेस टेस्ट?
संयुक्त अरब अमीरात में विदेश से काम करने के लिए आ रहे प्रवासियों का फिट होना काफी जरूरी है। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें यूएई में काम का मौका दिया जाता है। वह व्यक्ति HIV (human immunodeficiency virus) और TB (Tuberculosis) से पीड़ित नहीं होना चाहिए।
कर्मचारी का नौकरी प्राप्त करने के लिए syphilis और Hepatitis B से मुक्त होना जरूरी है। महिला कामगारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट के समय प्रेग्नेंट नहीं होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उनके लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट की जरूरत नहीं होती है। मेडिकल फिटनेस टेस्ट नए रेजिडेंस विजा के आवेदन या फिर विजा रिनुअल के समय जरूरी होता है।