संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर में मीना टावर को सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए सारे स्टैंडर्ड को मानने के साथ ही उसे अब गिरा दिया गया है.
यह इमारत बहुमंजिला थी और 19 साल पहले बनी हुई थी, संयुक्त अरब अमीरात ने सारे इमारतों की एक वैधता तय की जाती है जिसके उपरांत उस इमारत को गिरा दी जाती हैं और फिर नई तैयार की जाती है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो.
मीना टावर के डिमोलिशन के वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसे हमने इस खबर के साथ ही संलग्न किया है.GulfHindi.com