जो भी प्रवासी मर्द हैं और उन्होंने अगर सॉरी की महिलाओं से शादी किया है या वह प्रवासी महिलाएं जो सऊदी पुरुषों से शादी की हैं उन सबको अपने स्पॉन्सरशिप को 2 महीने के अंदर ट्रांसफर करने की जरूरत है.
यह उन लोगों के लिए है जिनका आज उनके पार्टनर के साथ अब शादी नहीं रहा है जैसे कि उनके पार्टनर की मृत्यु या तलाक हो गया हो.
सऊदी मंत्रालय के ही मन रिसोर्ट हैं और सोशल डेवलपमेंट के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में यह बातें साफ लिखी गई है और कहा गया है कि ऐसा ना करने वालों को सऊदी अरब में अपना नौकरी खोना पड़ सकता है.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगर वह एक दूसरे के साथ अलग हो चुके हैं और उन्होंने स्पॉन्सरशिप ट्रांसफर नहीं किया है तो उन्हें तुरंत सऊदी अरब छोड़ना होगा अतः उन्हें 2 महीने के भीतर नया नौकरी खोज लेना चाहिए और स्पॉन्सरशिप उससे पहले ट्रांसफर कर लेना चाहिए.
प्रवासी कामगार जो सऊदी अरब की महिलाओं के पति हैं उन्हें प्राइवेट सेक्टर में बिना स्पॉन्सरशिप ट्रांसफर किए हुए भी काम करने की अनुमति है.GulfHindi.com