राजधानी में शनिवार को कई जगह वाहन चालकों को जाम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदानगढ़ी | इलाके में इग्नू रोड पर लगभग 50 फुट गहरी और 25 फीट लंबाई में सड़क धंस गई। हौज खास मेट्रो स्टेशन के समीप भी सड़क का एक हिस्सा धंस गया। साथ ही, मधुबन चौक से हैदरपुर के बीच एक कैरिज-वे को बंद कर दिया गया है। यह छह माह तक बंद रहेगा।

इग्नू : क्रेन पूरी तरह दबी, बड़ा हादसा टला मैदानगढ़ी इलाके में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य की जगह पर अचानक 50 फीट गहरी और 25 फीट लंबी सड़क मिट्टी में मिल गई। घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। मिट्टी के नीचे एक क्रेन दब गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले से ही दरार आ गई थी। इस सड़क को फिलहाल बैरिकेड से बंद कर दिया गया है।

हौजखास : आईआईटी से चिराग दिल्ली जाने की दिशा में हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास अचानक सड़क धंस गई। इससे लंबा जाम लग गया।

छह महीने के लिए एक तरफ का रास्ता बंद बाहरी दिल्ली में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के चलते मधुबन चौक से लेकर हैदरपुर तक सड़क के एक कैरिज-वे को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां पर जनकपुरी पश्चिम से लेकर आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के लिए लाइन बन रही है। इसके चलते सड़क के इस कैरिज-वे को पांच से छह माह के लिए बंद कर दिया गया है।

मरम्मत में जुटा विभाग

दूसरी घटना दोपहर लगभग 12 बजे हौज खास में बाहरी रिंग रोड पर हुई। यहां आईआईटी से चिराग दिल्ली जाने की दिशा में हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास अचानक सड़क धंस गई। यह सड़क किनारे पर धंसी थी, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उस जगह को घेर दिया। संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी गई है जो मौके पर आकर इसकी मरम्मत करने में जुटी हुई है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment