देशभर में सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने के लिए भारत की सरकार नित्य प्रति दिन नए मुकाम हासिल कर रही हैं. कई जगह एक्सप्रेसवे बन रहे हैं तो कई जगह हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है. वही शहरों की बात करें तो कई शहरों में मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है.
मेट्रो के वजह से कई घरों में आया दिक्कत.
कोलकाता शहर में भी मेट्रो की सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन कोलकाता के बहू बाजार इलाके में शुक्रवार को सुबह तब हड़कंप मच गया जब पूर्व पश्चिम मेट्रो सुरंग में काम चल रहा था. इसी काम के दौरान मेट्रो सुरंग के अगल-बगल से पानी का रिसाव होने लगा.
देखते ही देखते पानी के रिसाव के बीच लगभग 10 घरों से ज्यादा घरों में दरारें आने लगी. आपातकालीन सेवाओं को फौरन तैनात किया गया और अब तक लगभग 12 से ज्यादा घरों के 150 से ज्यादा निवासियों को घर खाली कराकर उन्हें पोर्टल में शिफ्ट किया गया है.
क्षेत्र में है दिक्कत
इस क्षेत्र की मिट्टी में नवमी ज्यादा होने की वजह से कई बार इस तरीके की घटनाएं रेलवे प्रोजेक्ट बनाते समय हुई है जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट अब तक कई बार लेट हो चुका है. मदन दत्ता लेन के मेट्रो प्रोजेक्ट के इस इलाके में अब फिर से रोक लगा दिया गया है और स्थिति का दोबारा से अवलोकन किया जा रहा है.