MG 3 Cars Price Slashed: एमजी कंपनी अपनी 100 साल की सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट कर रही है। जिसके चलते एमजी मोटर इंडिया ने उन ग्राहकों को अच्छा तोहफा दिया है, जो कंपनी की नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। अपनी कारों की कीमत में कटौती की है।
MG 3 Cars Price Slashed: कुल मिलाकर 1.31 लाख कम हुई कीमत
कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी कॉमेट EV की नई कीमत 6.99 लाख से शुरू है और ग्लोस्टर गाड़ी जो भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। इसकी नई कीमत 37.49 लाख से शुरू है, इसकी कीमत 1.31 लाख कम हुई है।
हेक्टर 79,000 रुपये हुई सस्ती
एमजी हेक्टर का जो पेट्रोल वेरिएंट है, उसकी नई कीमत 14.94 लाख से शुरू है और जो डीजल वेरिएंट है, उसकी नई कीमत 17.50 लाख से शुरू है। यानी कि इन दोनों वेरिएंट में मिलाकर के लगभग 79,000 रुपये तक की कीमत कम हुई है।