Tata Motors Cars New Price: भारत के अंदर फरवरी 2024 में टाटा मोटर्स की 2 गाड़ियां टाटा पंच और प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की कीमत में इजाफा हुआ है। जो इस आर्टिकल में बताया गया है कि दोनों गाड़ियों की कीमत कितने रूपये बढ़ी है।
Tata Motors Cars New Price: कीमत ₹17,000 तक बढ़ी है
सबसे पहले टाटा पंच की कीमत ₹17,000 तक बढ़ी है। नई कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू है। इसके साथ ही दूसरी गाड़ी टाटा अल्ट्रोज हैचबैक की कीमत ₹16,000 तक बढ़ी है और इसकी नई कीमत 6.64 लाख रुपये से शुरू है।
दोनों गाड़ियों का फ्यूल टाइप
टाटा मोटर्स कंपनी की पंच पेट्रोल के साथ बाई-फ्यूल सीएनजी (Bi-fuel CNG) फ्यूल टाइप में आती है और वहीं पर टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक गाड़ी, डीजल, पेट्रोल और बाई-फ्यूल सीएनजी (Bi-fuel CNG) के साथ ऑफर की जाती है।