टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दामों में भारी कटौती की जिसके वजह से अब आम लोगों के लिए टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां महज मारुति स्विफ्ट खरीदने वाले कीमत के बजट में आ चुकी है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में चल रहे नए प्राइस वार को देखते हुए MG ने भी अपनी कीमत घटाएं हैं।
MG Comet सबसे सस्ती हुई और सस्ती।
एक चार्ज में 230 किलोमीटर चलने वाली है गाड़ी अब शोरूम में ₹200000 के कीमत से सस्ती हो गई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अब यह गाड़ी 4.9 लाख रुपए में उपलब्ध हो जाएगी। यह कीमत इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत है।
सस्ता है लेकिन यह बातें आपको पहले से जान लेनी चाहिए ।
MG ने फिर इस कीमत कटौती के पीछे एक खेल कर दिया है। कम किए गए कीमत में केवल गाड़ी दी जाएगी लेकिन बैटरी के लिए आपको BAAS सेवा का उपयोग करना होगा जो की MG Comet के लिए 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज की जाएगी।
वह लोग जो एकदम सस्ते में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो वह इस गाड़ी को खरीद सकेंगे और बैटरी को शोरूम से रेंट पर ले सकेंगे। MG Comet के तरफ से यह सुविधा देश भर के सारे शोरूम पर चालू कर दी गई है।