संयुक्त अमीरात में अपने पति को ढूंढने के लिए गई गुजरात की रहने वाली भारतीय महिला और उनकी बेटे को इस काम में सफलता मिली है। पता चला कि महिला के पति एक पाकिस्तानी टेक्नीशियन Ali Hasnain के साथ रह रहे थे जिन्होंने खबर देखने के बाद तुरंत इस बात की जानकारी दी। कोमल और उनकी बेटी आयुष का कहना है कि पिछले तीन सालों से वह दर्द में जी रहे थे लेकिन अब उनके दुख दूर हो चुके हैं।
Sanjay Motilal Parmar को एजेंट ने दिया था धोका
Sanjay का कहना है कि भारतीय एजेंट में उनके साथ धोखा किया जिसके कारण उनके पास पैसे नहीं बच्चे और हमेशा तो एक्सपायर हो गया। पैसे न होने के कारण वह जुर्माना नहीं जमा कर पाएं। जिसके बाद उन्हें Ali Hasnain और Mohammad Nadeem ने सहारा दिया। तभी से वह उनके साथ रहने लगें। परिजनों से कॉन्टैक्ट करने का उनका साहस नहीं हुआ। इस तरह सालों गुजर गए।
UAE amnesty programme साबित होगा मददगार
अभी फिलहाल यूएई में UAE amnesty programme चलाया जा रहा है जिसकी मदद से संजय को वीजा उल्लंघन मामले में राहत मिल सकती है। यह प्रोग्राम 1 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसकी मदद से अवैध प्रवासियों को वीजा लीगल करने या बिना किसी पेनाल्टी के देश से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।