MG Cyberster: जेएसडब्ल्यू (JSW) और एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का भारत के अंदर ज्वाइंट वेंचर है। जिसकी मदद से कंपनी अब भारत में नई गाड़ियां लांच करेगी। कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का भारत में डेब्यू हो गया है।
MG Cyberster: 2 वेरिएंट में ऑफर की जाएगी
MG की इस नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का नाम एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) है। इस गाड़ी को कंपनी ने मुंबई के अंदर हुए एक इवेंट में शोकेस किया। कंपनी की तरफ से यह इलेक्ट्रिक कार 2 वेरिएंट में ऑफर की जाएगी।
जून 2024 में लॉन्च हो सकती है?
यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा सिर्फ 3.5 सेकंड में पहुंच जाएगी। सिंगल चार्ज करने के बाद गाड़ी में 580 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। भारत में यह जून 2024 में लॉन्च हो सकती है? इसकी कीमत 45 से 50 लाख रुपए के बीच होगी।