BYD Seal EV: कुछ दिन पहले ही भारत के अंदर BYD कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी BYD Seal EV को लांच किया। इस गाड़ी को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग इसे ताबड़तोड़ बुक कर रहे हैं।
BYD Seal EV: 15 दिन में 500 यूनिट हुए बुक
भारत में लांच होने के 15 दिन के अंदर ही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के 500 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी की तरफ से यह गाड़ी 3 वेरिएंट में ऑफर की जाती है। इसकी प्राइस रेंज 41 से 53 लाख के बीच में है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
सिंगल चार्ज करने के बाद इसमें 510 किलोमीटर से लेकर 650 किलोमीटर के बीच रेंज मिलेगी। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके इंटीरियर में बड़ा 15.6 इंच की इन्फोटमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी।