MG Hector: मॉरिस गैरेजेस (MG) कंपनी ने अपनी एमजी हेक्टर गाड़ी की कीमतों को बढ़ा दिया है इस गाड़ी के 1.5 टर्बो पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में ₹27,000 तक का प्राइस इंक्रीज हुआ है और डीजल वैरीअंट में ₹61,000 तक का प्राइस इंक्रीज हुआ है और इस गाड़ी की बेस वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 22.12 लाख रुपए से शुरू होती है (ex-showroom)
MG Hector Key Specs
MG कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 1451cc से लेकर 1956cc तक का इंजन दिया गया है और इन इंजन में जो पावर है वह 141.0 bhp से लेकर 167.76 bhp की पावर मिलती है यह गाड़ी 5 और 7 सीटर कैपेसिटी के साथ आती है और इस गाड़ी की माइलेज 15.58 kmpl तक है और MG कंपनी की तरफ से यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल इंजन में ऑफर करी जाती है।
यह भी देखें: सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Wagon R पर मिल रहा है ₹54,000 तक का डिस्काउंट ऑफर
Rivals, Features & Variant
आपको इस गाड़ी में 5 वेरिएंट मिलते हैं जिनका नाम Style, Smart, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro है और यह गाड़ी 1 डुएल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ आती है और आपको इस गाड़ी में 14 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और ADAS (advanced driver-assistance systems) जैसे फीचर मिलते हैं और इस गाड़ी के इंडियन कार मार्केट में जो सबसे बड़े Rivals है वह टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो N है।