Microsoft New Surface Laptop: एप्पल कंपनी के मैकबुक पूरी दुनिया में काफी फेमस है। प्रोडक्टिविटी और परफॉर्मेंस के लिए उन्हें लोग ज्यादा खरीदना प्रेफर करते हैं, अब दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने सरफेस सीरीज के नए लैपटॉप को 2024 में नए AI फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी में लगी है।
Microsoft New Surface Laptop: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के एडवांस फीचर्स मिलेंगे
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के इस अपकमिंग लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई एएडवांस फीचर्स ऑफर किए जाएंगे, बेहतर डिजाइन और पावरफुल चिपसेट से भी यह लैपटॉप केस होगा और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लैपटॉप फरवरी से लेकर मार्च 2024 के बीच में अनाउंस किया जा सकता है।
इंटेल 14th Gen और क्वालकॉम X चिपसेट
कंपनी के इस अपकमिंग लैपटॉप में इंटेल कंपनी का 14 जेनरेशन और क्वालकॉम एक्स सीरीज का चिपसेट ऑफर किए जाने की उम्मीद है और ये लैपटॉप 2 स्क्रीन साइज के साथ अवेलेबल होगा। पहला 13.8 इंच का डिस्प्ले और दूसरा 15 इंच का डिस्प्ले।