मुंबई पुलिस को नए साल के मौके पर मिली धमकी
30 दिसंबर को मुंबई पुलिस को नए साल के पहले धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को शाम 6 बजे मुंबई पुलिस को एक कॉल आई थी जिसमें बम धमाके की धमकी दी गई है। इस धमकी में कहा गया है कि शहर में ब्लास्ट किया जायेगा। पुलिस ने इस मामले में जान शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कॉल करने वाले आरोपी के बारे में पता लगा रही है। फिलहाल कई स्थानों पर बम धमाके की धमकियां मिल रही हैं। 27 दिसंबर को जयपुर एयरपोर्ट पर भी ब्लास्ट की धमकी मिली थी।
Mangaluru International Airport पर मिली थी बम धमाके की धमकी
हाल ही में 29 दिसंबर को Mangaluru International Airport पर ईमेल के द्वारा इस बात की धमकी दी गई थी कि एक प्लेन में एक्सप्लोसिव रखा हुआ है। बताया गया है कि ‘[email protected]’ नामक ईमेल से यह धमकी मिली थी। इस धमकी में यह कहा गया है कि एयरपोर्ट के एक प्लेन में बम रखा हुआ है। ईमेल में यह भी बताया गया कि एक्सप्लोसिव को बेहद ही खुफिया तरीके से छुपाया गया है और कुछ ही घंटे में ब्लास्ट हो जाएगा।
“There are explosives inside of one of your planes. But also inside of your airport. The explosives are well hidden, and they will go off in a few hours. I will kill you all. WE ARE A TERRORIST GROUP CALLED; ‘Funing’”.